एमजीएम अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला, एक घंटे तक सीढ़ी पर दर्द से तड़पती रही गर्भवती

एमजीएम अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिला, दर्द से तड़पती रही गर्भवती

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 8:48 PM

अस्पताल अधीक्षक ने कहा-जांच कर लापरवाह कर्मियों पर होगी कार्रवाई -ड्यूटी से गायब थे प्रसव वार्ड के कर्मचारी, नर्सों ने भी नहीं दिखायी संवेदनशीलता जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में प्रसव कराने आयी बोड़ाम की गर्भवती मामुनी गोप को स्ट्रेचर नहीं मिला. इस कारण गायनिक बिल्डिंग की सीढ़ी के पास काफी देर तक दर्द से तड़पती रही. इस दौरान प्रसव वार्ड में कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे. अंत में गर्भवती को उसका पति व अन्य परिजन गोद में उठाकर दूसरे तल्ले पर स्थित प्रसव वार्ड ले गये. वहां कुर्सी पर बैठाया कर ले जाया गया. इसकी लिखित शिकायत महिला के पति जगदीश गोप ने अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार से की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत में बताया है कि सोमवार की सुबह वह पत्नी को पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया था. डॉक्टरों ने पत्नी को एमजीएम रेफर कर दिया. एमजीएम पहुंचने पर एक घंटे तक लेबर वार्ड की सीढ़ी के पास पत्नी पड़ी रही. प्रसव वार्ड की नर्सों ने भी मदद नहीं की. अधीक्षक ने इस मामले की जांच कराने व दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version