East Singhbhum : छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चाचा-चाची पर प्रताड़ित करने का आरोप

हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित दाबांकी गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:12 AM

पोटका. हाता-जादूगोड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित दाबांकी गांव की अनाथ युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का नाम धानी माहली है. वर्तमान में वह जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में पढ़ती थी. इस मामले में युवती के ममेरे भाइयों ने छात्रा के चाचा-चाची पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने की शिकायत पोटका थाना में की गयी है. शिकायत में माहलीसाई निवासी सुंदर माहली ने कहा कि धानी माहली उसकी फुआ की लड़की थी, जो पढ़ाई में काफी मेधावी थी. उसकी माता-पिता की मौत हो चुकी थी. वह घर में अकेले रहती थी. उसके घर के पास चाचा-चाची का परिवार रहता था. चाचा बुधु माहली और चाची पानो माहली हमेशा धानी को प्रताड़ित करते रहते थे. उसके साथ मारपीट भी करते थे. खाना तक नहीं देते थे. इससे धानी माहली काफी हताश और निराश रहती थी. इसी से प्रताड़ित होकर धानी माहली ने ऐसा कदम उठाया है, इस मामले में धानी माहली के चाचा-चाची के अलावा उनके पुत्र किशन मार्डी, अनिल मार्डी को भी आरोपी बनाया है. उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने चाचा-चाची पर मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version