70 फीसदी मार्क्स पर इंटर में होगा डायरेक्ट एडमिशन, दो सप्ताह बाद शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों को सीधे दाखिला मिलेगा

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:48 AM

जमशेदपुर. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक का परिणाम जारी होने के साथ ही इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष में दाखिले की दौड़ प्रारंभ हो गयी है. नामांकन के लिए जमशेदपुर शहर के कॉलेजों द्वारा मई के अंतिम सप्ताह में आवेदन पत्र वितरण की तिथि घोषित कर दी जायेगी. अधिकतर कॉलेजों द्वारा जारी कट ऑफ लिस्ट में प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों को सीधे दाखिला मिलेगा. इस बार पहली बार जैक में विद्यार्थियों को 96 फीसदी तक अंक हासिल हुए हैं. अब तक इतने अंक सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड में ही मिलते थे. यही कारण है कि इस बार कॉलेजों में एडमिशन का कट ऑफ भी पूर्व की तुलना में अधिक होगा. झारखंड सरकार की ओर से इंटर कॉलेजों में इस बार सीटों की संख्या घटा दी गयी है. प्लस टू स्कूलों में खास तौर पर विद्यार्थियों को एडमिशन लेना सुनिश्चित कराया जायेगा. इसके लिए सरकारी स्कूलों में अभियान चलेगा. कोल्हान में छात्रों से ज्यादा छात्राएं : इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले में छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है. ओवरऑल अगर कोल्हान की बात करें तो इस बार पूरे कोल्हान में पास प्रतिशत जहां 95.472 है. इसमें छात्राअों का पास प्रतिशत 95.636 फीसदी है जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 95.292 फीसदी है. यानी छात्रों की तुलना में ज्यादा छात्र पास हुए हैं. —–

Next Article

Exit mobile version