East Singbhum News : बालिका दौड़ में सुनीता और बालक में जितेन बना विजेता
दामोदरपुर फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
बोड़ाम. बोड़ाम के दामोदरपुर फुटबॉल मैदान में नेहरू युवा केंद्र व रियल ब्लास्टर क्लब दामोदरपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में शिव शक्ति युवा क्लब चैंपियन रहा. 400 मीटर दौड़ में जितेन हेंब्रम प्रथम, सूर्यकांत टुडू द्वितीय व हिमांशु रुहीदास तृतीय रहा. लांग जंप में तिलक सिंह प्रथम, अनिल सिंह द्वितीय व हिमांशु रुहीदास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ए टू जेड क्लब गांगीबुरु प्रथम, युवा सांस्कृतिक क्लब लेकड़ो द्वितीय व दामोदरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ में सुनीता किस्कु प्रथम, वीणापाणि हेंब्रम द्वितीय और पानमनी मुर्मू तृतीय स्थान पर रही. रस्सी कूद में ममता सिंह प्रथम, हिमानी सिंह द्वितीय व पतनी राय को तृतीय स्थान मिला. फुटबॉल व कबड्डी के विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, भुला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि संजय गोराई, पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धरणी सिंह, तिलक सिंह, श्रवण सिंह, लबधन सिंह, हेमंत सिंह, अजीत सिंह, परेश सिंह, तरनी सिंह,विजय सिंह, अजय सिंह,मनोज सिंह, जनक सिंह, कोनाथ सिंह और रेफरी विकास सिंह, त्रिलोचन सिंह का अहम योगदान रहा.
लालडीह को हराकर बासु इलेवन बना चैंपियन
बोड़ाम. बोड़ाम के पहाड़पुर स्कूल मैदान में मंगलवार को पहाड़पुर क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 8 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच लालडीह व बासु इलेवन, बाघरा के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बासु इलेवन, बाघरा क्रिकेट टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 54 रन बनाये. लालडीह क्रिकेट टीम ने 3 ओवर में 3 विकेट खोकर 27 रन ही बना सकी. विजेता बासु इलेवन, बाघरा को 17 किलोग्राम पोल्ट्री मुर्गा व उपविजेता लालडीह क्रिकेट टीम को 11 किलोग्राम पोल्ट्री देकर कमेटी की ओर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आकाश, दीपक, भागवत, कृतिवास, विश्वजीत, जगन्नाथ आदि का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है