East Singhbhum : स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज को नैक से बी ग्रेड मिला, खुशी
प्राचार्या ने शिक्षकों के साथ बैठक कर जतायी खुशी
गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षकों की बैठक हुई. यहां नैक टीम के अवलोकन के बाद परिणाम घोषित होने पर कॉलेज प्रबंधन व शिक्षकों के प्रति आभार जताया गया. नैक टीम ने 26 दिसंबर को ऑनलाइन परिणाम जारी किया. कॉलेज को बी ग्रेड प्राप्त हुआ है. महाविद्यालय के शिक्षकों में खुशी है. महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ सुब्रत कुमार विश्वास ने कहा कि सभी शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम है. प्राचार्य डॉ शुभ्रा पालित ने कहा कि शिक्षकों व गैर शिक्षण कर्मचारियों ने दिन-रात कॉलेज के विकास में योगदान दिया है. उन्होंने विद्यार्थियों की सहभागिता का जिक्र किया. आने वाले वर्षों में निश्चित रूप से हम लोग ए प्लस ग्रेड प्राप्त करेंगे. इसी भावना के साथ टीम अपनी जिम्मेदारियों व दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक कर रही है. मौके पर प्राध्यापक सुंदरम प्रियदर्शी, अमित जाना, अनूप कुमार ठाकुर, डॉ अरिंदम सिंह, विनायक कृष्ण दास, शुभेंदु पॉल, विश्वजीत देवनाथ, गोपाल चक्रवर्ती, संजीव कुमार तिवारी, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, मानसी सामंता, कुमारी प्रियंका, अंजू कुमारी, दीपशिखा चैंपिया, शालिनी कुमारी, डॉ मोनिका, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय आदि उपस्थित थे. नैक टीम ने 15 से 16 दिसंबर को कॉलेज का निरीक्षण किया था. प्राचार्य डॉ सुब्रा पालित और आइक्यूएसी प्रमुख अमित जाना ने कॉलेज की गतिविधियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है