घाटशिला. मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 30वीं स्व बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दौर के मैच खेले जा रहे हैं. मंगलवार को एसवाइबीसी जमशेदपुर और चिराग इलेवन आशनबनी की टीम ने जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया. पहला मैच एसवाइबीसी जमशेदपुर का मुकाबला एनएसपीसी जमशेदपुर से हुआ. एसवाइबीसी ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाये. सुधांशु ने 36 व केशव ने 23 रन बनाये. पप्पू ने 3 और पांडे ने 2 विकेट चटकाये. एनएसपीसी 8 विकेट खोकर 81 रन ही बना सका. मैच 49 रनों से हार गयी. आजाद ने 19 और नीरज ने 14 रन बनाये. जुमिद और शुभम ने 2-2 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच एसवाइबीसी के सुधांशु को मिला.
दूसरे मैच में चिराग का मुकाबला इंज्वॉय इलेवन से हुआ. चिराग ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 रन बनाया. सद्दाम ने 45 और अजीत ने 38 रन बनाये. चंदन ने दो और बादल ने 1 विकेट लिया. इंज्वॉय की टीम 8 विकेट खोकर 78 रन बना सकी और मैच 62 रनों से हार गयी. बादल ने 39 और टीटू ने 19 रन बनाये. रमेश और उमेश ने 3-3 विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच चिराग इलेवन के उमेश को मिला.आज के मैच :
वार्डन मऊभंडार बनाम चंदन इलेवन जमशेदपुर तथा लीवरपुल ए जमशेदपुर बनाम मान चेस्टर इलेवन जमशेदपुर के बीच खेले जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है