तांती समाज ने मंत्री दीपक बिरुआ से जाति विसंगति को दूर करने की मांग की
कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज कल्याण केंद्रीय कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चाईबासा स्थित मंत्री दीपक बिरूआ से मिला. उन्होंने जाति विसंगति को दूर करने की मांग की.
जमशेदपुर: कोल्हान प्रमंडल पान (तांती) समाज कल्याण केंद्रीय कमेटी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चाईबासा स्थित मंत्री दीपक बिरुआ से मिला. उन्होंने जाति विसंगति को दूर करने की मांग की. कमेटी के संस्थापक उमाकांत दास ने मंत्री को बताया कि तांती और पान जाति में कोई अंतर नहीं है. बावजूद इसके जिन लोगों के खतियान पर जाति तांती दर्ज है. उसे अनुसूचित जाति से बाहर कर दिया गया है. उसको अनुसूचित जाति का कोई लाभ बिल्कुल नहीं मिल रहा है. जबकि पान जाति को अनुसूचित जाति के लाभ मिल रहा है. मंत्री दीपक बिरूआ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे चुनाव आचार संहिता के बाद उनकी समस्या का हल निकालने का प्रयास करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास, केंद्रीय महासचिव-संरक्षक कार्तिक पात्रो, संस्थापक -उमाकांत दास, अभिमन्यु पान, जगदीश दास, प्रमोद भंज, रामचंद्र दास, मनसा दास, कृष्णा पात्रो, बनारस दास, प्रदीप दास, हरीशचंद्र पान, रोशन पान समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है