Loading election data...

इंटर : न भवन है न शिक्षक, फिर भी बच्चों पर दाखिला को दबाव बना रहे शिक्षक

महुलिया उवि. मैट्रिक पास करने वाले 156 विद्यार्थी को नहीं दिया जा रहा टीसी

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 12:05 AM

गालूडीह. गालूडीह स्थित महुलिया उच्च विद्यालय को सत्र 2024-25 में प्लस टू का दर्जा मिला है. इस साल स्कूल से 156 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक उत्तीर्ण किया है. बच्चों को इसी स्कूल में इंटर में नामांकन के लिए दबाव डाला जा रहा है. उक्त विद्यार्थियों को टीसी (ट्रांसफर सर्टिफकेट) नहीं दिया रहा है. स्कूल में इंटर के शिक्षक नहीं हैं. वहीं इंटर के लिए अलग से भवन नहीं है. ऐसे में नामांकन लेने के बाद पढ़ाई कैसे होगी? इसे लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में ऊहापोह की स्थिति है. विद्यार्थियों को टीसी मिलने से कॉलेज या अन्य प्लस टू स्कूल में 11वीं में एडमिशन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कुछ विद्यार्थियों को मुखिया से प्रमाणित व हस्ताक्षर के बाद टीसी देने की व्यवस्था की गयी है. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पाल ने बताया कि सत्र 2024-25 से यहां इंटर में नामांकन लेने का आदेश स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने दिया है. स्कूल में नामांकन के लिए बच्चे भी आ रहे हैं.

कम नामांकन हुए, तो प्लस टू की मान्यता रद्द हो जायेगी : एचएम

एचएम संजीव कुमार पाल ने कहा कि कई विद्यार्थी स्कूल से बाहर एडमिशन लेना चाहते हैं. अगर बच्चे टीसी लेकर बाहर एडमिशन लेते हैं, तो हमारे यहां बच्चों की कमी होगी. विभाग ने कहा है कि अगर नामांकन में कमी आती है, तो प्लस टू की मान्यता रद्द कर देंगे. हालांकि, जो विद्यार्थी डिप्लोमा या कुछ अन्य कोर्स करना चाहते हैं, उनको मुखिया के प्रमाणीकरण के बाद टीसी दिया जा रहा है.

अभिभावक ऊहापोह में

अभिभावकों का कहना है कि गालूडीह में ट्यूशन की व्यवस्था नहीं है. बच्चों को घाटशिला जाना पड़ेगा. ऐसे में अगर बच्चे घाटशिला कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो ट्यूशन और कॉलेज दोनों में सहूलियत होगी. महुलिया उवि को प्लस टू का दर्जा मिला है, पर इंटर के न शिक्षक हैं न अलग से कोई भवन. ऐसे में कैसे पढ़ाई होगी. हालांकि, स्कूल के एचएम संजीव पाल कहते हैं प्लस टू मान्यता मिला तो शिक्षक और अलग से भवन का इंतजाम जल्द शिक्षा विभाग करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version