profilePicture

East Singhbhum News : हरे कृष्ण, हरे राम से गूंजा क्षेत्र, नौ दिनों तक चलेगा अखंड कीर्तन

घाटशिला के दारीसाई में नवकुंज मधुरास शुरू, तीन राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु

By AVINASH JHA | March 14, 2025 12:20 AM
an image

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के दारीसाई स्थित मिलन कुंज मंदिर में गुरुवार से चतुर्थ नवकुंज मधुरास का शुभारंभ हो गया. सुबह नाम आरंभ होते ही हरे कृष्ण, हरे राम से इलाका गूंज उठा. एक साथ नौ मंदिरों में नन स्टॉप कीर्तन शुरू हो गया है. इसमें 58 कीर्तन मंडली भाग ले रही है. नवकुंज को लेकर मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. हरे कृष्ण हरे राम नाम संकीर्तन से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालु भक्ति की सागर में डुबकी लगा रहे हैं. संकीर्तन में झारखंड समेत बंगाल और ओडिशा से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. होली के बाद शनिवार-रविवार से ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है. यहां आस पास क्षेत्र के ग्रामीण नौ दिनों तक शाकाहारी भोजन करेंगे. मांसाहारी भोजन और सब्जियों में लहसुन- प्याज का उपयोग नहीं करेंगे. मंदिर के संस्थापक विनय दास बाबाजी के 109 साल होने पर इस बार चतुर्थ नवकुंज आयोजित किया जा रहा. 21 मार्च तक नाम चलेगा और 22 मार्च को भोग राग व महंत विदाई के साथ नवकुंज का समापन होगा. बाबाजी के नेतृत्व में कमेटी के पदाधिकारी व गठित 12 समिति के सदस्य नवकुंज को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

नवकुंज के लिए 58 कीर्तन मंडली दो-दो घंटे का कर रही नन स्टॉप कीर्तन

नवकुंज के लिए 58 कीर्तन मंडली पहुंची है. प्रत्येक कीर्तन मंडली को दो घंटे तक कीर्तन करने का समय तय है. एक कीर्तन मंडली में 10 लोग शामिल हैं. आयोजन कमेटी ने मंदिर परिसर में कीर्तन मंडलियों के रहने और खाने के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है. कीर्तन मंडलियों को क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र दारीसाई और प्राथमिक विद्यालय दारीसाई में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. मंदिर में हर रोज करीब एक हजार श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जा रहा है. दूर दराज से पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने से लेकर शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था की गयी है.

चैतन्य महाप्रभु की जीवनी पर मूर्तियों की लगी प्रदर्शनी

मंदिर परिसर में चैतन्य महाप्रभु की जीवनी पर विभिन्न प्रकार की मूर्तियों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. चैतन्य महाप्रभु के बाल्यकाल से मृत्यु तक के दृश्य को दर्शाया गया है. इसके साथ ही आठ कुंज में पंचतत्व मूर्ति और श्री कृष्ण के 10 अवतारों की मूर्ति लगायी गयी है.

भव्य मेला में खरीदारी को उमड़ रही भीड़

नवकुंज को लेकर मंदिर परिसर में भव्य मेला लगाया गया है. तरह-तरह की दुकानें सजी हैं. खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बच्चों के मनोरंजन के लिए मेला में कई तरह के झूले लगाये गये हैं. खानपान की दुकानों के साथ बच्चों के खिलौने सहित महिलाओं के शृंगार की दुकानें आकर्षण का केंद्र हैं. श्रद्धालु घर वापसी के दौरान मेले से अपनी जरूरत की वस्तुएं खरीद रहे हैं.

पार्किंग की व्यवस्था हुई

नवकुंज में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को समस्या न हो, इसके लिए आयोजन कमेटी ने हाइवे किनारे पार्किंग व्यवस्था की है. पुलिस बल तैनात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version