24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धालभूमगढ़ : घर से पैदल चलकर बूथों पर जाकर मतदान करेंगी 100 वर्षीय दो वृद्धा

सीओ ने घर जाकर बुजुर्ग माया मार्डी को नयी साड़ी सौंपी

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड में 100 वर्ष से अधिक उम्र की दो मतदाता हैं. कनास पंचायत अंतर्गत रोमासोली की बूथ संख्या 157 में माया मार्डी और केंद्रबनी की बूथ संख्या 141 में फूलो मुर्मू. दोनों महिला मतदाता स्वयं चलकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करेंगी. सीओ समीर कच्छप ने शुक्रवार को माया मार्डी से मुलाकात कर मतदान के बारे में बात की. माया मार्डी आज भी मतदान के प्रति जागरूक हैं. स्वयं मतदान केंद्र तक चलकर सबसे पहले मतदान करने की बात करती हैं. माया मार्डी की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सीओ ने उन्हें नयी साड़ी प्रदान की, जिसे पहन कर वे मतदान करने जायेंगी.

नरसिंहगढ़ प्लस टू स्कूल को दुल्हन की तरह सजाया गया

प्रखंड के नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल को मॉडल बूथ बनाया गया है. बूथ को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. आकर्षक प्रवेश द्वार बना है. बूथ को शादी मंडप जैसा सजाया गया है. यहां केले के पत्ते, कलश, रंगोली व शगुन के सामान रखे जाएंगे. मतदाताओं को सेल्फी लेने के लिए आकर्षक बोर्ड तैयार किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें