East Singhbhum : चाकुलिया : ट्रक व कंटेनर में टक्कर, दोनों चालक गंभीर, केबिन में घंटों फंसा रहा कंटेनर चालक, पुलिस ने निकाला

चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य मार्ग पर मुटुरखाम के समीप घुमावदार सड़क पर गुरुवार को ट्रक ओर कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:10 AM

चाकुलिया. चाकुलिया-धालभूमगढ़ मुख्य मार्ग पर मुटुरखाम के समीप घुमावदार सड़क पर गुरुवार को ट्रक ओर कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. चाईबासा निवासी कंटेनर चालक अखिलेश सिंह कैबिन में घंटों फंसा रहा. सूचना पाकर चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद स्टीयरिंग में फंसे चालक को बाहर निकाला. उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया. वहीं दूसरे ट्रक का चालक चाकुलिया के मिस्त्रीपाड़ा निवासी सुखचांद नमाता गंभीर रूप से घायल हो गया. झामुमो युवा नेता राकेश मोहंती ने घटना स्थल पहुंच कर चालक को बाहर निकालने में मदद की. राकेश मोहंती एवं शुभदीप दास ने निजी वाहन से चालक सुखचांद को परिजनों के साथ जमशेदपुर के टीएमएच ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया. सड़क दुर्घटना में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. कंटेनर चावल लादकर चाकुलिया से चाईबासा जा रहा था. वहीं दूसरी ओर ट्रक धान लेकर चाकुलिया आ रहा था.

शव के साथ सड़क जाम, पांच लाख मुआवजा पर सहमति

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित पुरनापानी गांव में बुधवार को पिकअप वैन की चपेट में आने से काकड़ीशोल निवासी शंभू पाल की मौत हो गयी. गुरुवार की शाम परिजनों ने 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग पर शव के साथ कांकड़ीशोल मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मृतक की पत्नी कविता पाल अपने दो वर्षीय बच्चे ऋषभ पाल के साथ शव के समीप बैठी रही. इस दौरान थाना में परिजन और पिकअप वैन मालिक के बीच 5 लाख मुआवजा देने पर समझौता हुआ. लगभग एक घंटा बाद सड़क जाम हटाया गया. शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version