एक आरोपी अब भी फरार, छापेमारी जारी
प्रतिनिधि, कोवाली
कोवाली थाना क्षेत्र की जामदा पंचायत अंतर्गत हाड़वा देवली में दंपती की हत्या मामले का कोवाली थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों में दो को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसे पकड़ने को छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में सुमंत सरदार व मोहन सरदार शामिल हैं, जबकि फरार आरोपी का नाम गुप्त रखा गया है. ये सभी हाड़वा देवली के ही रहनेवाले हैं.
विदित हो कि 23 अगस्त (शुक्रवार) की रात ग्यारह बजे के करीब हाड़वा देवली में सानग्राम निवासी नरेश सरदार व उसकी पत्नी विदेशी सरदार पर कुदाली से हमला किया था, जिसमें नरेश सरदार की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि उसकी पत्नी विदेशी सरदार की मौत तीन दिन बाद रिम्स रांची में इलाज के दौरान हो गयी. घटना के संबंध में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग का है. हाड़वा देवली निवासी सुमंत सरदार का मृतका विदेश सरदार से प्रेम संबंध थे, जिसकी जानकारी उनके पति नरेश सरदार को हो गयी थी. इसके बाद काफी विवाद और झगड़ा हुआ. इसके बाद तीनों ने हत्या की योजना बनायी और रात को हमला करके हत्याकांड को अंजाम दिया. इस मामले के उद्भेदन में खोजी कुत्तों की अहम भूमिका रही. आरोपी सुमंत सरदार व मोहन सरदार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है