धालभूमगढ़ : लू लगने से दो की मौत, एक गंभीर
नरसिंहगढ़ की सत्तार कॉलोनी का रहने वाला था मृतक रिजवान खान
धालभूमगढ़. लू लगने से नरसिंहगढ़ सत्तार कॉलोनी निवासी रिजवान खान (20) की मौत हो गयी. वहीं सुंडीशोल निवासी कारो हांसदा को गंभीर हालत में एमजीएम रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार रिजवान खान उर्फ राजू हाइवे किनारे सिकंदर डायनेमो मिस्त्री की दुकान में काम करता था. सिकंदर के मुताबिक गुरुवार सुबह में रिजवान ने उल्टी होने की शिकायत की. रिजवान को एक निजी चिकित्सक से इलाज कराया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर सीएचसी भेजा, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना में सुंडीशोल का मजदूर कारो हांसदा जुगीशोल में राजमिस्त्री के साथ भवन निर्माण का कार्य कर रहा था. इसी दौरान गर्मी से तबीयत बिगड़ गयी. साथियों ने उसे सीएचसी पहुंचाया. डॉ गोविंद किस्कु ने प्राथमिक इलाज किया. चिकित्सक ने बताया कि कारो हांसदा के शरीर का तापमान लगभग 108 फॉरेन हाइट है. मुंह से झाग निकल रहा था. सीएचसी से ऑक्सीजन लगाकर एमजीएम भेजा गया. बुधवार को स्टेशन में खड़गपुर के अजय सिंह नामक युवक लू की चपेट में आया. सीएचसी में इलाज के बाद माता-पिता निजी वाहन से उसे खड़गपुर ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है