Ghatshila News : एनएच पर उड़ती रही धूल दे रही बीमारियों को आमंत्रण
बहरागोड़ा में एनएच 49 और 18 की बाइपास सड़क जर्जर, सड़क के दोनों ओर 300 दुकानों के मालिक व ग्रामीण परेशान
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में एनएच-49 व 18 की जर्जर बाइपास सड़क बीमारियों को आमंत्रण दे रही है. सड़क पर उड़ती धूल से आम लोग व वाहन चालक परेशान हैं. पाटबेड़ा से माटिहाना तक लगभग सड़क के दोनों ओर 300 दुकानें हैं. सुबह से लेकर शाम तक उड़ती धूल के कारण दुकानदारों का दुकान में बैठना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, एनएचएआइ या ठेका कंपनी की ओर से पानी का छिड़काव बीच-बीच में किया जा रहा है. दिन भर धूल के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. कॉलेज व स्कूली बच्चे प्रतिदिन इसी सड़क से यातायात कर रहे हैं. विभाग पूरी तरह से मौन है. आम लोगों का कहना है कि उड़ती धूल के कारण यहां के लोग काफी परेशान हैं. दुकानों में बैठना या फिर पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है. यहां से 25 किमी दूर टोल टैक्स है. यातायात करने पर लोग सड़क पर चलने को लेकर टैक्स दे रहे हैं. पानी छिड़काव व सड़क मरम्मत की दिशा में पहल नहीं हो रही है. बीते तीन माह से धूलउड़ रही है. यहां के लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है