East Singhbhum News : ट्रांसफॉर्मर जलने से दो दिनों से अंधकार में 150 परिवार, गर्मी से हालत खराब

ट्रांसफॉर्मर जलने से दो दिनों से अंधकार में 150 परिवार, गर्मी से हालत खराब

By ATUL PATHAK | April 25, 2025 9:23 PM

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की पारुलिया पंचायत स्थित छोटा पारुलिया में 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को जल गया. इससे ग्रामीण अंधकार में रहने को विवश हैं. इस भीषण गर्मी में लोगों की हालत खराब हो रही है. ग्रामीण रिंकू डांडिया, रघु डांडिया, पतित डांडिया, मृणमोय दास आदि ने बताया कि गांव में 150 परिवार हैं. गांव में बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. गांव में अंधकार रहने से हाथी व जंगली जानवरों का नुकसान का खतरा है.

विभाग से नया ट्रांसफॉर्मर देने की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारी और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को दी गयी है. गांव में जल्द नये ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने उक्त जगह पर पुराने तार को बदलने की मांग की है.

कुआं का पानी पी रहे ग्रामीण

गांव का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से घर-घर में हुई डीप बोरिंग बेकार हो गयी है. गांव में पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण गांव के पुराने कुआं से पानी लेकर पी रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है