Loading election data...

घाटशिला : बुरुडीह में 76 करोड़ व मऊभंडार में 100 करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगे सीएम

विधायक ने विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:29 AM

घाटशिला. घाटशिला के माटीकला भवन में शनिवार को झामुमो की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम ने की. 23 जून को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के घाटशिला आगमन की तैयारी पर रणनीति बनायी गयी. पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सह विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि मऊभंडार फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे. यहां लगभग 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व परिसंपत्ति का वितरण मुख्यमंत्री करेंगे. 1 बजे से लेकर 2:45 तक मऊभंडार फुटबॉल मैदान में रहेंगे. बुरुडीह डैम को राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है. यहां सौंदर्यीकरण के लिए 76 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है. फिलहाल जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुरुडीह आ रहे हैं. सौंदर्यीकरण को लेकर झारखंड के पर्यटन विभाग, जिला पर्यटन विभाग, राज्य का वन विभाग और जिला के पदाधिकारी बुरुडीह उपस्थित होंगे. बुरुडीह में मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे से 12.45 तक रहेंगे. उन्होंने कहा कि पावड़ा माझी परगना महाल के दो दिवसीय महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे पावड़ा के माझी परगना महाल के महासम्मेलन में भाग लेंगे. बैठक में काली पद गोराई, कान्हू सामंत, जगदीश भकत, रामदास हांसदा, दांदूराम बेसरा, अर्जुन हांसदा, प्रमुख सुशीला टुडू, महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष छाया रानी साव, सुमित्रा सोरेन, रतन महतो, भारत मुर्मू, काजल डॉन, श्रवण अग्रवाल, सुराई टुडू, मो हुसैन, बुढ़ान टुडू, विमल माडी, सचिन सरकार, निर्मल चक्रवर्ती, अशोक महतो, दुर्गा चरण मुर्मू, रायसेन सोरेन, प्रकाश टुडू, अमर पूर्ति, विकास मजूमदार, कमल दास, प्रताप दास, नीलकमल महतो, अमित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version