बहरागोड़ा : गोबराबनी जंगल में जमे हाथी, दहशत में ग्रामीण, शाम होते ही डर से बुजुर्ग और बच्चे घरों में दुबक जाते हैं

- गोबराबनी गांव के वृद्ध को 25 मई की सुबह हाथी ने पटक कर मार दिया था

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:16 PM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की मुटुरखाम पंचायत अंतर्गत गोबराबनी जंगल में हाथियों का झुंड शरणागत है. इससे आसपास के लोग काफी चिंतित हैं. शाम होते ही हाथी जंगल से गांव की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में लगभग 25 हाथियों का झुंड है. रात को जंगल से निकल कर गांव की ओर आते हैं. सुबह होने पर जंगल की ओर चले जाते हैं. शाम होते ही लोग बुजुर्ग व बच्चों को घर से निकलने नहीं दे रहे हैं. जानकारी हो कि 25 मई को गोबराबनी गांव के ग्राम प्रधान सुरेंद्र नाथ हांसदा मतदान करने जा रहे थे. इस दौरान हाथियों के झुंड ने पटक कर मार डाला था. इसके बाद क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं. वनरक्षी किशोर महतो ने बताया कि घटना के दिन जंगली हाथियों के झुंड को दूसरे राज्य की ओर रुख कर दिया गया था. अब फिर से हाथी पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version