East Singhbhum : घाटशिला में आवास योजना से वंचित हैं ऊपरडांगा के गरीब , ठिठुरते हुए कट रहीं सर्द रातें

घाटशिला प्रखंड कार्यालय का कई बार चक्कर लगाया, पर कोई पहल नहीं हुई

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:59 PM

गालूडीह. गालूडीह की महुलिया पंचायत से बिल्कुल सटा गांव उपरडांगा के अनेकों गरीब अबुआ और पीएम आवास योजना से वंचित हैं. इनकी सर्द रातें ठिठुरते हुए कट रही है. इस बस्ती में सैंकड़ो परिवार वर्षों से रह रहे हैं, पर किसी के पास जमीन का कागज नहीं है. यहीं कारण है कि इन्हें सरकारी आवास से गरीब होते हुए वंचित रखा गया है. घाटशिला के पूर्व बीडीओ ने इसी बस्ती के सात लाभुकों के नाम पीएम आवास की स्वीकृति दी थी, जो आवास बना भी. इसी बस्ती में बसे गरीबों के घरों में सरकारी शौचालय भी दिया गया. पर आवास नहीं. ग्रामीण सवाल करते हैं जब सात लाभुकों को आवास दिया गया तो अन्य को क्यों नहीं. यहां रह रहे अधिकांश लोग रिक्शा और ठेला चलाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार प्रखंड कार्यालय जाकर गुहार लगायी गयी. पर किसी ने सार्थक पहल नहीं की. जबकि इसी बस्ती से सटा महुलिया पंचायत कार्यालय है. हालांकि पंचायत प्रतिनिधि इन गरीबों को आवास सुविधा देने के पक्षधर रहे हैं. पर पेंच जमीन का कागज नहीं होना बताया जाता है. पर सात लोगों को जब यहां पीएम आवास दिया गया तो बाकी को क्यों नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version