जुगसलाई नगर परिषद में कचरा डंपिंग साइट फुल, लोगों का जीना हुआ दुभर

आसपास के करीब दो से तीन किलोमीटर का दायरा हुआ प्रदूषित

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 12:14 AM

जमशेदपुर. जुगसलाई नगर परिषद में स्थित कचरा डंपिंग साइट में अब कचरा का ढेर बढ़ गया है. लैंडफिल साइट अब पूरी तरह भर गया है. वहां कूड़ों का पहाड़ खड़ा हो चुका है. अब वहां से आसपास के करीब दो से तीन किलोमीटर का दायरा पूरी तरह प्रदूषित हो गया है. लोगों का चलना मुश्किल हो चुका है. प्रदूषण से हर कोई परेशान से है. बारिश होने के बाद सारा कचरा सड़क पर आ जाता है. आसपास के लोग जुगसलाई के महाकालेश्वर घाट इसी रास्ते से होकर आवागमन करते हैं. सड़क पर कूड़ा फैले होने से लोग वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. आसपास रिहायशी इलाका है, लिहाजा, कचरा डंपिंग होने से दुर्गंध के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कई कचरा के निस्तारण के लिए मशीन लगायी गयी, लेकिन वह भी बेकार पड़ा हुआ है. जिससे यहां कचरा का पहाड़ खड़ा हो चुका है. इसको लेकर केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को भी पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. क्या कहते हैं लोग : 1. डंपिंग यार्ड में आये दिन आगजनी के साथ धुआं उड़ता रहता है. अभी वर्तमान में गर्मी के कारण भी लोगों की समस्याएं और बढ़ गयी है. जिला प्रशासन को इसका हल निकालना चाहिए. – मनोज शर्मा, जुगसलाई 2. रोजाना आग के साथ धुएं से आसपास के इलाकों की हवाएं जहरीली हो गयी है. इससे जिला प्रशासन को कोई लेना देना नहीं, जिसके कारण छोटे-छोटे बच्चों के साथ बुजुर्गों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. – नारायण सिंह, जुगसलाई 3. लाखों के उपकरण लगे हैं. वह अब पड़े-पड़े खराब हो गये हैं. इसे कोई देखने वाला नहीं है. आगजनी के साथ-साथ सड़कों पर यहां कचरा फेंके जाने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. – सतीश गोयल, जुगसलाई 4. पूर्व की सरकार द्वारा प्लांट की जगह सुनिश्चित की गयी थी, ताकि इस परेशानी का समाधान हो सके. लेकिन वर्तमान सरकार की उदासीनता के कारण आज स्थिति विकराल हो गयी है. इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान जिला प्रशासन करे. – अमर सिंह, जुगसलाई

Next Article

Exit mobile version