East Singhbhum : गुड़ाबांदा से नदी पार कर चाकुलिया के नया ग्राम जंगल में घुसी बाघिन, हर घंटे बदल रही जगह, ग्रामीणों को किया गया सावधान

ओडिशा के सिमलीपाल वनक्षेत्र से झारखंड में घुसी बाघिन, ग्रामीण डरे, दोनों राज्यों का वन विभाग हुआ सक्रिय, ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:24 AM

गुड़ाबांदा. ओडिशा के सिमलीपाल वनक्षेत्र से गुड़ाबांदा वन क्षेत्र में आयी बाघिन सोमवार को चाकुलिया रेंज के नया ग्राम बेनासोल जंगल की ओर गयी है. ओडिशा वन विभाग ने बाघिन का नाम जिन्नत रखा है. फॉरेस्ट गार्ड अभिलाष महतो के मुताबिक, जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) ट्रैकर की मदद से लगातार जानकारी प्राप्त की जा रही है. हर घंटे में अगल-अलग लोकेशन दिख रहा है. उन्होंने बताया कि बाघिन गुड़ाबांदा रेंज से चाकुलिया रेंज में प्रवेश कर चुकी है. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के विपरीत वन क्षेत्र में विचरण कर रही है.

करीब तीन वर्ष की है बाघिन

ओड़िशा और झारखंड का वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. बाघिन जिन्नत लगभग तीन वर्ष की बतायी जा रही है. सोमवार भोर 4 बजे गुड़ाबांदा की बालिजुड़ी पंचायत से सुवर्णरेखा नदी पार कर बाघिन चाकुलिया रेंज में घुस गयी. वहीं, बेनासोल नयाग्राम जंगल में 5 बजे प्रवेश की. राजाबासा जंगल में लास्ट ट्रेस दिखा. इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है हर जुबान पर बाघिन की चर्चा है.

विभाग अलर्ट, ग्रामीण दहशत में

हालांकि, बाघिन को लेकर झारखंड और ओडिशा वन विभाग अलर्ट है. ट्रेस मिलने के बाद से वन विभाग सक्रिय है. लोगों को सावधान कर रहा है. हालांकि अब तक बाघिन ने कहीं किसी को नुकसान पहुंचाने की खबर नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version