East Singhbhum : पिंजरे में डालते ही बाघिन को आया होश, लोग बोले- अरे उठी गेलो रे

पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग कंधे पर बाघिन को टांगकर ला रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:12 AM

चाकुलिया. बाघिन जीनत पर रविवार दोपहर में जब वनकर्मियों की नजर पड़ी, तो उसे सुलाने के लिए नींद की गोली दागी गयी. उसके बेहोश होते ही वनकर्मियों ने उसे पिंजरे में कैद कर लिया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग कंधे पर बाघिन को टांगकर ला रहे हैं. इसके बाद उसे पिंजरे में डाला गया. उसे पिंजरे में डालने की कोशिश की ही जा रही थी कि वह जाग गयी. इसके बाद वहां मौजूद लोग कहते सुने जा सकते हैं अरे उठी गेलो. इसके बाद लोग डर जाते हैं.

जीनत, जीनत चिल्लाने लगीं महिलाएं :

बाघिन जीनत के पकड़े जाने के बाद पूरे लाव लश्कर के साथ उसे ओडिशा ले जाया गया. इस दौरान बांकुड़ा की सड़क का नजारा देखते ही बन रहा था. ऐसा लगा मानो कोई वीआइपी सड़क से गुजर रहा हो. लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर जीनत, जीनत कहकर चिल्ला रहे थे. बांकुड़ा के डीएम सियाद एन, बांकुड़ा के एसपी वैभव तिवारी के साथ जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. जीनत को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version