22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : बहरागोड़ा में मकर संक्रांति पर फुटबॉल प्रतियोगिता, अविवाहितों की टीम ने विवाहितों को हराया

विजेता टीम को 15 किलो ल उपविजेता को 10 किलो लड्डू देकर पुरस्कृत किया गया

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड की पुरनापानी पंचायत अंतर्गत अंगारीसोल गांव में मकर संक्रांति पर विवाहित और अविवाहित युवाओं के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें अविवाहितों की टीम ने एक गोल से खिताब पर कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि बिंदु हांसदा, ग्राम प्रधान किशुन किस्कू, वार्ड सदस्य कुंवर हांसदा, रविंद्र नाथ हांसदा, रामसाई हांसदा शामिल हुए. विजेता टीम को 15 किलो ल उपविजेता को 10 किलो लड्डू देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पर्व-त्योहार में इस प्रकार का आयोजन सराहनीय पहल है. हमारी परंपरा व संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं.

बहरागोड़ा में टुसू पर खेलकूद प्रतियोगिता

बहरागोड़ा प्रखंड में मंगलवार को धूमधाम से टुसू प्रतिमा की पूजा की गयी. पाटपुर हरिजन टोला की टुसू प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. सोमवार की रात कलश स्थापना कर पूजा की शुरुआत हुई. लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. वहीं, सुवर्णरेखा नदी में सुबह से पवित्र स्नान के लिए लोगों की भीड़ रही. कई लोग शिवालय में पूजा कर रुद्राभिषेक किया. शाम को विभिन्न गांव के शिव मंदिर में विशेष पूजा हुई. मेला आयोजित हुआ. पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत हुआ. छोटे-छोटे बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इस मौके पर डांस कर युवाओं ने पर्व का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें