Ghatshila News : 108 महिलाओं ने नदी से कलश लाकर मंदिर में स्थापित किया

घाटशिला के श्री राधा-कृष्ण सार्वजनिक मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 11:57 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला के काशिदा में नव निर्मित श्री राधा-कृष्ण सार्वजनिक मंदिर में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ. इसके दूसरे दिन शुक्रवार को श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. सुबह में गाजे-बाजे के साथ 108 महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी से कलश में जल भरकर यात्रा निकाली. मंदिर में पहुंचकर कलश स्थापित कर पूजा की. मंदिर में स्थापित श्री राधा-कृष्ण की मूर्ति का पट शुक्रवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिर में विशेष पूजा हुई. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) के मुख्य पुरोहित पतित पावन विश्वास, देवेंद्र नाथ गोस्वामी और अंबरीश गोस्वामी ने पूजा व हवन संपन्न कराया. पूजा और हवन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शाम में कीर्तन के साथ भजन संध्या कार्यक्रम हुआ. श्याम महोत्सव का आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version