गालूडीह.
गालूडीह थाना क्षेत्र के पाइड़काडीह जंगल में बुधवार की दोपहर में भीषण आग लग गयी. देखते ही आग ने जंगल के बड़े भू-भाग को अपनी चपेट में ले लिया. सैकड़ों पेड़-पौधे झुलस कर बर्बाद हो गये. आग की लपटें जंगल से सटे गांव तक पहुंच रही थी. यह देख ग्रामीणों ने मिलकर तालाब से पानी ढोकर आग पर काबू पाया. इससे गांव बच गया. ग्रामीण धनंजय गोप ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गयी. वहां से जवाब मिला कि पहले थाना को सूचित करें. पुलिस कहेगी, तब हम लोग जायेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों के पास गालूडीह थाना का नंबर नहीं था. नंबर जुगाड़ कर फोन करने में समय बर्बाद हुआ. इससे आग का दायरा बढ़ता चला गया. इस बीच ग्रामीण घरों से निकले और तालाब से पानी लेकर आग बुझाने लगे. घंटों मशक्कत के बाद सफलता मिली. काफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, तो आग को पूरी तरह से काबू पाया गया. सूचना पाकर जिप सदस्य सुभाष सिंह पहुंचे और ग्रामीणों से मिले. विदित हो कि इन दिनों भीषण गर्मी से जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है. इससे पर्यावरण नष्ट हो रहा. वन विभाग के पास इतना संसाधन नहीं है कि आग को काबू किया जा सके. इसके कारण लगातार जंगल धधक रहे हैं. पेड़-पौधों के साथ जीव-जंतुओं को इससे काफी नुकसान हो रहा है.धालभूमगढ़ : झाड़ियों में लगी आग, तीन दुकानें खाक
नरसिंहगढ़ में एनएच-18 पर पोल्टू होटल के पास आग लगने से तीन दुकानें जलकर राख हो गयीं. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदार दुकान छोड़कर भाग खड़े हुये. सूचना मिलते ही तत्काल सेवा ही धर्म ग्रुप के नौशाद अहमद, रिंकू, आकाश, अंशु पहुंचे. आग बुझाने का प्रयास किया. श्री अहमद ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. पुलिसकर्मी भी दौड़ते हुए आये और आग बुझाने में सहयोग किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गुहीराम नामता का होटल, सादिक अली की टायर दुकान और रमजान अली की फल दुकान खाक हो गयी. होटल के फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गये. दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ. सड़क किनारे सूखी झाड़ियों में आग लगी थी. वह बढ़ते बढ़ते दुकानों तक पहुंच गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है