Ghatshila News : घाटशिला विस में झारखंड गठन के बाद हर चुनाव में बढ़ता गया भाजपा व झामुमो का वोट

वर्ष 2000 से 2024 तक छह विधान सभा चुनाव हुए, पहली बार दोकोणीय मुकाबला हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 11:55 PM

गालूडीह/घाटशिला. झारखंड गठन के बाद घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में छह बार चुनाव हुए हैं. हर चुनाव में झामुमो और भाजपा का वोट बढ़ता रहा है. पहले चुनाव 2000 में भाजपा के बैजू मुर्मू को 18,769 मत मिले थे. वहीं झामुमो के शंकर चंद्र हेंब्रम को 9891 मत मिले थे. वर्ष 2005 के विस चुनाव में भाजपा के रामदास हांसदा को 21,352, तो झामुमो से बगावत तक निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदे रामदास सोरेन को 34,489 मत मिले थे. वर्ष 2009 के विस चुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ने वाले सूर्य सिंह बेसरा को 28,561 मत मिले थे. झामुमो से चुनाव लड़ने वाले रामदास सोरेन 38,283 मत मिले थे. वर्ष 2014 में विस चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण टुडू को 52,506 मत, तो झामुमो से चुनाव लड़ने वाले रामदास सोरेन को 46,103 मत मिले थे. वर्ष 2019 के विस चुनाव में झामुमो से चुनाव लड़ने वाले रामदास सोरेन 63,340 तो भाजपा से चुनाव लड़ने वाले लखन चंद्र मार्डी को 56,725 मत मिले थे. अब 2024 के विस चुनाव में घाटशिला सीट से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन को 98,356 मत मिले, तो भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 75,910 मत मिले.

2000 से 2019 तक त्रिकोणीय था मुकाबला

घाटशिला विधानसभा में वर्ष 2000 से 2019 तक त्रिकोणीय मुकाबला होता था. सीपीआइ, कांग्रेस और आजसू भी चुनाव में मैदान थे. 2024 का चुनाव दो कोणीय हुआ. इंडिया महागठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला हुआ. इसमें इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी की जीत हुई. एनडीए गठबंधन को भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की हार हुई. 2000 के विस चुनाव में घाटशिला से कांग्रेस के प्रदीप बलमुचू 50,645 मत लाकर जीते थे. तब भाजपा के बैजू मुर्मू को 18,769 मत, सीपीआइ के बबलू मुर्मू 16,353 मत और झामुमो के शंकर चंद्र हेंब्रम को 9891 मत मिले थे. 2005 के चुनाव में कांग्रेस के प्रदीप कुमार बलमुचू 50,936 मत लाकर जीते थे. तब मैदान में झामुमो से बागी बने रामदास सोरेन निर्दलीय लड़कर 34,489 मत लाये थे. भाजपा के रामदास हांसदा 21,352 मत लाये थे. 2009 के विस चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन 38,283 मत लाकर जीते थे. कांग्रेस के प्रदीप कुमार बलमुचू 37,091, भाजपा के सूर्य सिंह बेसरा 28,561 मत लाये थे. 2014 के विस चुनाव में भाजपा के लक्ष्मण टुडू 52,506 मत लाकर जीते थे. झामुमो के रामदास सोरेन 46,103 मत, कांग्रेस की सिंडेला बलमुचू 36,671 मत, आजसू के कान्हू सामंत 12,194 मत लाये थे. 2019 के विस चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन 63,340 लाकर जीते थे. भाजपा के लखन मार्डी 56725, आजसू से प्रदीप बलमुचू 31,838 आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version