Ghatshila News : पुरनापानी मवि में 69 बच्चों पर मात्र एक शिक्षक, दो कमरे में बैठते हैं पहली से आठवीं के बच्चे, एक की कक्षा चलती है, तो दूसरी बंद
मिड डे मील, सरकारी काम व बच्चों की पढ़ाई सभी काम देखते हैं,
बहरागोड़ा . बहरागोड़ा प्रखंड का पुरनापानी मध्य विद्यालय एकमात्र सहायक अध्यापक के भरोसे चल रहा है. स्कूल में मिड डे मील, सरकारी काम व बच्चों की पढ़ाई एक शिक्षक देख रहे हैं. सहायक अध्यापक दीपक कुमार घोष कक्षा पहली से पांचवीं तथा कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों को एक साथ बैठाकर पढ़ा रहे हैं. विद्यालय में करीब 69 विद्यार्थी हैं. 31 अक्तूबर को स्कूल के प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो गये. इसके बाद सहायक अध्यापक दीपक कुमार घोष स्कूल की देखरेख व पठन-पाठन कार्य में जुटे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. वहीं, शिक्षक के कमी रहने से बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं मिल रही है. बच्चों ने कहा कि शिक्षक की व्यवस्था की जाये. शिक्षक नहीं होने के कारण पठन-पाठन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शिकायत की गयी, लेकिन समाधान नहीं हुआ
स्कूल के सहायक अध्यापक दीपक कुमार घोष ने कहा कि शिक्षक की कमी को लेकर मुखिया, बीआरपी, सीआरपी को अवगत कराया गया है. अबतक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई है. इस संबंध में मुखिया पानसोरी हांसदा ने कहा कि स्कूल में एक शिक्षक से बच्चों की पढ़ाई संभव नहीं है. उक्त समस्या को लेकर बीइइओ से मिलेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है