डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में न दिनों सर्पदंश के मामले बढ़ गये हैं. शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे भीतर चाकड़ी निवासी 68 वर्षीय लता सिंह को उसके परिजन डुमरिया सीएचसी लेकर आये. उसके हाथ में सांप डंस लिया था. परिजनों का कहना था कि घर के पास बने गड्ढों को पत्थर से जाम कर रही थी, उसी क्रम में सांप ने डंस लिया. परिजन उसे तुरंत सीएचसी लेकर पहुंचे. डुमरिया सीएचसी के चिकित्सक डाॅ कल्याण महतो मरीज एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन देकर मरीज को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.
वहीं, शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे धोलाबेड़ा निवासी 39 वर्षीय तंगरु लुगुन को सांप ने डंस लिया. इसकी शिकायत लेकर परिजन डुमरिया सीएचसी पहुंचे. तंगरु लुगुन जमीन पर सोया था. उसे करैत सांप ने सिर पर डंस लिया. तंगरु लुगुन घटना की जानकारी परिजन को दी. परिजन तुरंत तंगरु को लेकर डुमरिया सीएचसी पहुंचे. उसका इलाज डॉ कल्याण महतो ने किया. उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन देकर बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. पिछले गुरुवार को 17 वर्षीय सिनगो सोरेन की मौत सर्पदंश से हो चुकी है.जमीन पर न सोयें, मच्छरदानी का उपयोग करें
सर्पदंश से बचने के लिए सबसे पहले जमीन पर न सोयें. मच्छरदानी का प्रयोग करें. रात को बाहर निकलने पर टॉर्च का प्रयोग करें. घना जंगल या जमीन पर जाने से पहले सावधानी बरतें. अगर किसी को सांप काट ले, तो तुरंत उसे सीएचसी लेकर आयें. यहां हमेशा एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है. मरीज के अस्पताल पहुंचने से जान बच सकती है. ओझा-गुनी के चक्कर में न पड़ें. – डॉ कल्याण महतो, डुमरिया सीएचसीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है