– काड़ाडूबा की सबर बस्ती की दोनों जलमीनार खराब
घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की काड़ाडूबा पंचायत स्थित हुलूंग सबर बस्ती में लगभग 12 परिवार आदिवासी हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बस्ती में एक जलमीनार लगायी गयी है. दूसरी ओर पंचायत निधि से भी एक जलमीनार लगी है. दोनों जलमीनार खराब पड़ी हैं. राजू सबर, मानिक सबर ,बलराम सबर, धोना सबर, सुकरा सबर ,कृष्ण सबर, बलराम सिंह, सुकरा सिंह ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से लगी जलमीनार एक वर्ष से खराब है. किसी विभाग से कोई मिस्त्री आया था. जलमीनार के उपकरणों को खोलकर बनाने के लिए ले गया. उपकरणों की मरम्मत के दौरान सबमर्सिबल बोरिंग का पाइप नीचे गिरा दिया. इसके बाद से जलमीनार नहीं बनी. पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई सार्थक पहल नहीं हुई. ग्रामीण पीने का पानी आधा किलोमीटर दूर से ढोकर लाते हैं. वहीं, खरस्वती नदी में नहाते हैं. इसी पंचायत में सड़क के किनारे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जलमीनार खराब पड़ी है. काड़ाडूबा की मुखिया माही हांसदा ने बताया कि जलमीनार खराब है. इसकी जानकारी है. अधिक जानकारी ग्रामीण ही दे सकते हैं. जलमीनार खराब होने की सूचना मिस्त्री को दी गयी है. इस संबंध में मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है.