10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : आंगनबाड़ी व स्कूल में घुसे चोर, चाय बनाकर पी, अंडा फ्राई कर खाया, चावल-दाल ले गये

एमजीएम थाना. गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र और ईटामाड़ा स्कूल में चोरी

गालूडीह. एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत स्थित गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र और ईटामाड़ा प्राथमिक विद्यालय में एक ही रात में चोरी हो गयी. घटना रविवार रात की है. ईटामाड़ा प्रावि के रसोई घर में रखे चीनी-चायपत्ति निकाल कर गैस चूल्हा पर चाय बनाकर चोरों ने चुस्की ली. यहां कार्यालय का ताला तोड़कर बक्शे-आलमीरा को खंगाला. इसके बाद गोविंदपुर आंगनबाड़ी केंद्र का ताला तोड़कर रसोई घर में रखे दो-तीन ट्रे अंडा को गैस चलाकर अंडा फ्राइ किया कुछ अंडा बोयल कर खाया. वहीं, पोषाहार के लिए रखा एक बोरी चावल उठाकर चलते बने. झोला फटने से दाल जमीन पर गिर गयी. आंगनबाड़ी केंद्र में रखे करीब 50 किलो चावल और 2.50 किलो दाल की चोरी हुई है. आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की जानकारी सेविका रेणुका महतो ने एमजीएम थाना को दी. चोरी की घटना नशेड़ियों की करतूत मानी जा रही है. सेविका ने बताया कि चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर अंडा फ्राई कर खाया है. एमजीएम पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही, ईंटामाड़ा प्रावि के शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि गैस सिलिंडर का रेगुलेटर खुला छोड़कर चोर भाग गये. इससे बड़ा हादसा हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें