यामिनी बाबू ने ग्रामीण क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाया : रामदास सोरेन
- यामिनी कांत महतो की तीसरी पुण्यतिथि पर कॉलेज में रक्तदान शिविर
गालूडीह. सालबनी स्थित जेके महतो शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ यामिनी कांत महतो की तीसरी पुण्यतिथि मंगलवार को कॉलेज परिसर में मनायी गयी. उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. यामिनी कांत बीएड कॉलेज व जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया. अतिथि के रूप में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ दारा सिंह गुप्ता, एमजीएम अस्पताल की डॉ श्वेता सहाय, कॉलेज की अध्यक्ष कल्याणी महतो, सचिव नारायण महतो, कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार महतो, हुस्न आरा, मोना टोपनो, अभय, ओम प्रकाश, आयुष तिवारी, दीपा रानी महतो, धीरेन्द्र नाथ महतो, खुदीराम महतो, कॉलेज के सहायक संजू राय व कॉलेज परिवार के सदस्य उपस्थित थे. विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि रक्तदान महादान है. यह समाज हित में आवश्यक है. उन्होंने घाटशिला व आस-पास के क्षेत्र को विकसित करने पर बल दिया. यामिनी बाबू ने ग्रामीण क्षेत्र को शिक्षा का हब बनाया है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो ने सामाजिक कार्य की सराहना की. 38 यूनिट रक्त संग्रह: शिविर में 38 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. प्रभारी प्राचार्या डॉ पूनम कुमारी ने स्वागत संबोधन दिया. सहायक व्याख्याता सुशांति कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. एनएसएस समन्वयक डॉ पूनम कुमारी कर्ण ने संचालन किया.मौके पर बसंत पंडित, तारा महतो, श्यामली दत्ता, गीताश्री, डुली रानी, प्रीति कुमारी, पूनम टुडू, अंगना सरकार तथा प्रशिक्षुगण उपस्थित थे. पुण्यतिथि पर नाम संकीर्तन आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है