Loading election data...

बागवानी से बेहतर रोजगार कर सकते हैं किसान

दारीसाई में बागवानी और माली का तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 11:26 PM
an image

गालूडीह. दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, पूर्वी सिंहभूम परिसर में मंगलवार से तीन दिवसीय बागवानी और माली किसान प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. यहां जिले के करीब 40 किसानों ने भाग लिया. शिविर में केबीके की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का और कृषि वैज्ञानिक गोदरा मार्डी ने किसानों को बगीचा तैयार करने, तकनीकी जानकारी, जमीन की स्थिति, मिट्टी जांच, जमीन का ले-आउट, कीट-रोग का प्रबंधन की जानकारी दी. बगीचे में फल-फूल लग जाये, तो मार्केटिंग कैसे की जाये के बारे में बताया. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि इसका प्रशिक्षण लेने के बाद आप खुद बागवानी- बगीचा तैयार कर सकते हैं. किसी दूसरे के बड़े बगीचे में काम कर सकते हैं. इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. बागवानी में फल, फूल, सब्जी समेत सभी तरह की खेती कर सकते हैं. इससे साल भर आमदनी होगी. अगर अपनी जमीन नहीं है, तो लीज लेकर सकते हैं. किसी बड़े किसान की जमीन पर माली का काम कर आमदनी कर सकते हैं. हुनर सीखेंगे, तो बेरोजगार नहीं बैठेंगे. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को रोजगार से जोड़ना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version