Loading election data...

बोड़ाम : तालाब में डूबकर बुजुर्ग महिला की मौत

पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र में अलग-अलग हादसों में दो महिला सहित कुल तीन की मौत हुई. जिसमें एक युवक व एक युवती ने फांसी लगाकर, तो बुजुर्ग महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:19 PM
an image

पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र के लायलम के ब्राजपुर की रहने वाली द्रौपदी सिंह (62) की मौत तालाब में डूबकर हो गयी. शनिवार की सुबह महिला का शव तालाब में तैरते हुए मिलने के बाद परिजनों ने बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक महिला के पति गौऊर सिंह के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतका 9 मई को नहाने के लिए तालाब गयी थी. जहां गहरा पानी में जाकर डूब गयी, जिसके बाद घर नहीं लौटी. परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. शनिवार की सुबह महिला का शव तालाब में तैरते हुए मिला.

पटमदा : खेरुआ में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

पटमदा. पटमदा थाना क्षेत्र के खेरूआ गांव निवासी राहुल मंडल (18) का शव पुलिस ने शनिवार को उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बेल के पेड़ से बरामद किया है. उसने गमछी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी की है. इसकी सूचना सुबह करीब 5 बजे कुछ लोगों ने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक के पिता अवनी मंडल के बयान पर पटमदा थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार को गांव में तेल हल्दिया (चड़क पूजा) पर्व था, जिसमें उसके परिवार की ओर से भी बकरे की बलि चढ़ाई गयी थी. रात्रि 9 बजे तक घर में प्रसाद ग्रहण के लिए लोगों का आना जाना लगा रहा. राहुल ने लोगों को भोजन कराया और खुद भी भोजन करने के पश्चात रात को अन्य 4 लोगों के साथ छत पर जाकर सो गया. इसके बावजूद उसने देर रात को छत से उतरकर क्यों गलत कदम उठाया लोग समझ नहीं पा रहे हैं. पुलिस के सहयोग से एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बोड़ाम : युवती ने घर के भीतर फांसी लगा की आत्महत्या

पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र की लायलम पंचायत के ब्रजपुर गांव निवासी मोनिका सोरेन (18) वर्ष ने शनिवार की सुबह अपने घर के भीतर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. परिजन घर का दरवाजा तोड़कर चिकित्सा के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए ,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मोनिका की बहन ने बताया कि मोनिका पिछले एक वर्ष से डिप्रेशन में थी. इस कारण उसने खुदकुशी कर ली. वहीं, बोड़ाम थाना प्रभारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों द्वारा अबतक थाना को घटना की सूचना नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version