East Singhbhum : पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन नाबालिग घायल
चाकुलिया-केरुकोचा मार्ग पर दिघी के समीप हुई घटना, पिकअप वैन चालक ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
चाकुलिया. चाकुलिया-केरुकोचा मार्ग पर दिघी के समीप बुधवार को पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार तीन नाबालिग घायल हो गये. घायलों को चाकुलिया सीएचसी में लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दो नाबालिगों को बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, चाकुलिया स्थित बड़ामारा पंचायत के माकड़ी गांव निवासी पिथो मुर्मू, सागुन सोरेन व तापन सोरेन बाइक पर सवार होकर चाकुलिया में बाल (केश) कटाने के लिए आ रहे थे. माकड़ी से नहर के रास्ते बाइक लेकर तीनों जैसे ही चाकुलिया-केरुकोचा मुख्य मार्ग पर चढ़े, तभी पिकअप वैन की चपेट में आ गये. पिकअप वैन के टक्कर से बाइक समेत तीनों बालक काफी दूर फेंका गये. पिकअप वैन चालक संजीत महतो ने वाहन रोककर तीनों बच्चों को बैठाया. उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद घायलों के परिजन भी पहुंच गये. इस घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बाइक चला रहे पिथो मुर्मू का दाहिना पांव टूट गया है. उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है. पिकअप चालक संजीत महतो ने बताया कि वह गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित सिंहपुरा के रहने वाले हैं. चाकुलिया में धान लेकर आये थे. धान खाली करने के बाद वापस लौट रहे थे. दिघी कैनाल पर बने पुलिया के समीप अचानक बाइक सड़क के बीच आ गयी. कुछ समझ पाता, इससे पहले टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है