जमशेदपुर में 19 से 21 मई तक पोस्टल बैलेट से होगा मतदान, तीन जगह बनाये गये मतदान केंद्र

-जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम और आइटीडीए कार्यालय जमशेदपुर में बनाया गया पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 6:23 PM

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

कोई मतदाता मतदान करने से न छूटे, इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर निर्वाचन कार्य में कार्यरत, प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारियों-कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाना है. शत-प्रतिशत चुनाव ड्यूटी में तैनात पदाधिकारियों, कर्मियों, पुलिस के जवानों सहित अन्य लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जिला मुख्यालय में अवस्थित जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, एसडीओ कार्यालय धालभूम और आइटीडीए कार्यालय को पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र एवं मतदान केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक सेवा के रूप में चिह्नित मतदाता (मीडिया कर्मी सहित) अधिसूचित मतदान केंद्र आइटीडीए कार्यालय, जमशेदपुर में पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 44-बहरागोड़ा, 45-घाटशिला (अजजा), 46-पोटका (अ.ज.जा.) 47-जुगसलाई (अ.जा.) क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल में मतदान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसी प्रकार 48 – जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-1) में मताधिकार करने की सुविधा रहेगी. वहीं, 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी 1, 2, 3, 4 तथा अन्य पदाधिकारी व कर्मी के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के साइंस ब्लॉक (लैब-3) को मतदान सुविधा केंद्र के रूप में अधिसूचित किया गया है.

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तथा झारखंड राज्य के अन्य जिला के मतदाता सूची में निबंधित मतदाता एसडीओ कार्यालय, धालभूम स्थित कार्यपालक दंडाधिकारी कक्ष में पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version