13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : बहरागोड़ा में शॉर्ट सर्किट से तीन दुकानें जलीं, 22 लाख का नुकसान

रविवार की रात दुकान बंद कर गये थे चिरंजीव चक्रवर्ती, सुबह धुआं निकलते देख स्थानीय लोगों ने सूचना दी, दुकानदार के पहुंचने से पहले सबकुछ जल गया था

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में एनएच-49 के किनारे स्थित कालिया मौजा में 29 दिसंबर की रात शॉर्ट सर्किट से चिरंजीव चक्रवर्ती की तीन दुकानों में आग लग गयी. घटना में लगभग 22 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गये. दरअसल, चिरंजीव चक्रवर्ती की एक ही कैंपस में मोबाइल, रेडिमेड व मोटर पार्ट्स की दुकान थी. वे रविवार की देर रात दुकान बंद कर घर चले गये. सोमवार की सुबह दुकान से धुआं निकलता देखकर आसपास के लोगों ने सूचित किया. सूचना पाकर चिरंजीव चक्रवर्ती दुकान के पास पहुंचे, तबतक लाखों रुपये के सामान जलकर बर्बाद हो चुके थे. सूचना पाकर अग्निशमन वाहन व कर्मचारी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि लगभग 20 से 22 लाख रुपये की क्षति हुई है. आगजनी की घटना से चिरंजीव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सोमवार को दुकान से जले सामानों को बाहर निकाला गया. सुबह मौके पर भीड़ जमा हो गयी थी. दुकानदार ने कहा कि मेरी जिंदगी भर की कमाई आग में जल गयी. अब आगे क्या होगा, इसकी चिंता सता रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक स्तर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें