पटमदा. पिछले कई दिनों से दलमा जंगल के विभिन्न क्षेत्र में घूम रहा बाघ गुरुवार को बोड़ाम थाना क्षेत्र की बेलडीह पंचायत स्थित गोबरलाद व पगदा गांव के आसपास पहुंच गया. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने जारकी, गोबरलाद टोला व पगदा गांव में बांघ के पंजे के निशान देखा. इससे सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश चंद्रा ने पंजे के निशान बाघ के होने की पुष्टि की. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. दूसरी ओर पटमदा के गोबरघुसी, धूसरा, पगदा, चिमटी आदि गांवों के ग्रामीण बाघ के भय से जंगल में सूखी लकड़ी लाने नहीं जा रहे हैं. जंगल में जाने वालों की कमी आयी है. महिलाओं ने जंगल जाना छोड़ दिया है.
चांडिल में पिछले दिनों मवेशी का किया था शिकार
जानकारी हो कि पिछले दिनों चांडिल के तनकोचा जंगल में बाघ ने मवेशियों का शिकार किया था. इसके बाद बाघ आसपास के जंगलों में घूम रहा था. ग्रामीणों के अनुसार, अचानक मंगलवार व बुधवार की देर रात से बोड़ाम क्षेत्र के दलमा जंगल के तराई क्षेत्र में घूम रहा है.तीर-धनुष लेकर चल रहे मवेशी चराने वाले
वहीं, अपने मवेशियों को चरने के लिए दूर नहीं जाने दे रहे हैं. मवेशी चराने के लिए जंगल जाने वाले चरवाहों व रास्ते से गुजरने वालों आम लोगों ने खुद की सुरक्षा के साथ-साथ बाघ को भगाने के लिए तीर-धनुष साथ लेकर चल रहे हैं. जंगल क्षेत्र के लोगों को तीर-धनुष के साथ देखा जा रहा है. बेलडीह पंचायत के पसंस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है