चाकुलिया के केरुकोचा हाट मैदान में भाजपा की सभा, चंपाई सोरेन ने कहा- संताल परगना को घुसपैठियों से बचाना है, तो भाजपा को वोट दें
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने साढ़े चार साल में आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया है. ओलचिकी लिपि में पढ़ाई शुरू नहीं करा सके. आदिवासियों के लिए आयी योजनाओं को रोक दिया गया.
चाकुलिया. चाकुलिया के केरुकोचा हाट मैदान में मंगलवार को बहरागोड़ा के भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के पक्ष में चुनावी सभा हुई. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने साढ़े चार साल में आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया है. ओलचिकी लिपि में पढ़ाई शुरू नहीं करा सके. आदिवासियों के लिए आयी योजनाओं को रोक दिया गया. मैंने बहन-बेटी माई-कुई के नाम से जिस योजना की शुरुआत की, उसे मंईयां सम्मान योजना का नाम दे दिया. सिद्धू-कान्हू की धरती पर घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया है. संताल परगना में रोटी, बेटी, माटी को बचाना है, तो भाजपा को वोट देना होगा.
दूसरी ओर, घाटशिला स्थित गंधनिया हाट मैदान में मंगलवार भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भकतु मार्डी की अध्यक्षता में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा हुई. यहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा समर्थित एनडीए की सरकार बनी, तो निश्चित रूप से झारखंड की दिशा और दशा बदलेगी. कांग्रेस कभी नहीं चाहती है कि झारखंड का भला हो. बीते 5 साल में विकास अवरुद्ध है. प्रधानमंत्री आदिवासी हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं. झारखंड में हर क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय से लेकर पीजी तक होगी. झारखंड में जितनी बहाली रुकी है, चुनाव बाद शुरू होगी. रोजगार के लिए झारखंड से पलायन रुकेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो बांग्लादेशी घुसपैठ रुकेगा. आदिवासियों की जमीन बचेगी.जनता का सिर नीचे नहीं होने देंगे : डॉ गोस्वामी
बहरागोड़ा के भाजपा प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य की स्थिति बद से बदतर हो गयी. स्कूल भवन है, पर शिक्षक नहीं हैं. अस्पताल है, डॉक्टर कम हैं, दवा नहीं, इलाज की सुविधा नहीं. गांव में आज भी पानी के लिए महिलाओं को कई किमी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है. सड़क बदहाल है. मोदी जी ने बहरागोड़ा में एकलव्य विद्यालय खुलवाया, परंतु आज तक ताला नहीं खुला. 23 नवंबर के बाद भाजपा की सरकार बालू फ्री करेगी. जनवरी महीने से गोगो दीदी योजना व पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दी जायेगी. विधायक बना तो क्षेत्र की जनता का सिर नीचे नहीं होने देंगे. 24 घंटे जनता के साथ रहकर सेवा करेंगे.बाइक रैली के साथ पहुंचे चंपाई :
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन लगभग 5 हजार समर्थकों के साथ बाइक रैली निकालकर नयाग्राम से जनसभा स्थल पहुंचे.घाटशिला को जिला बनायेंगे : बाबूलाल सोरेन
घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने कहा कि अगर भाजपा समर्थित सरकार बनी, तो निश्चित रूप से घाटशिला जिला बनेगा. चिकित्सा के क्षेत्र में सार्थक पहल करेंगे. यहां के लोगों को जमशेदपुर में ब्लड के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. घाटशिला में कोल्ड स्टोर बनकर तैयार है, लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है. निश्चित रूप से इस दिशा में पहल करेंगे. मौके पर जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, पूर्व जिप सदस्य गीता मुर्मू, सुखलाल हेंब्रम, हिरामुनी मुर्मू, मनोज सिंह, श्रुति देवगम, मंगल मार्डी, भोगान सोरेन, करुणा महतो, फेवियन तिर्की शामिल थे. मौके पर भाजपा तथा अन्य घटक दल के समर्थक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है