East Singhbhum News : चाकुलिया हवाई पट्टी से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआइआर दर्ज
चाकुलिया के सीओ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की
चाकुलिया. चाकुलिया अंचलाधिकारी (सीओ) नवीन पूर्ति लगातार बालू के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियान चला रहे हैं. सीओ ने सोमवार की सुबह चाकुलिया हवाई पट्टी पर बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. उन्हें जानकारी मिली कि बालीजुड़ी से बालू लेकर ट्रैक्टर से चाकुलिया लाया जा रहा है. सीओ ने ट्रैक्टर जब्त कर चाकुलिया पुलिस को सौंप दिया. सीओ ने बताया कि बालू का अवैध परिवहन से संबंधित मामला दर्ज कर ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
ज्ञात हो कि रविवार को भी सीओ ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को पकड़ा था. दोनों ट्रैक्टर पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. सीओ की कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है.बानाबूड़ा बालू घाट संचालन के लिए एमडीओ नियुक्त
बहरागोड़ा के बानाबुड़ा में बालू घाट की नीलामी हो चुकी है. जल्द लोगों को वैध तरीके से बालू मिलेगा. बालू घाटों की नीलामी लंबे समय से नहीं होने के कारण बालू का अवैध उठाव व परिवहन धड़ल्ले से चल रहा था. वर्तमान में जेएसएमडीसी को 15 अगस्त 2025 तक बालू घाटों के संचालन की जिम्मेदारी मिली है. इसमें बालू निकलवाने से लेकर बेचने तक का काम जेएसएमडीसी को करना है. जेएसएमडीसी को घाटों की पर्यावरण स्वीकृति, माइनिंग प्लान, सीटीइ/सीटीओ और अन्य सभी प्रकार की स्वीकृति लेनी है. जेएसएमडीसी ने घाटों के लिए माइंस डेवलपमेंट ऑपरेटर (एमडीओ) की नियुक्ति की है. इन घाटों के लिए जेएसएमडीसी ने अप्रैल 23 से दिसंबर 23 के बीच एमडीओ के बीच फाइनेंशियल बिड निकाला. पश्चिम बंगाल स्थित चिचड़ा निवासी मो इसराउल हुसैन बहरागोड़ा बालू घाट के एमडीओ नियुक्त किये गये हैं.सरकार को प्रति हाइवा 4000 रुपये राजस्व मिलेगा
इस संबंध में माइनिंग निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि बहरागोड़ा में बालू घाट का संचालन बहुत जल्द शुरू होगा. एमडीओ जल्द चालान के लिए डिमांड किया जायेगा. इसके बाद अब वैध तरीके से लोग बालू प्राप्त कर सकेंगे. अब बालू के उठाव होने पर प्रति ट्रैक्टर 800 रुपये और प्रति हाइवा लगभग 4000 सरकार को राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है