पोटका : रेलवे अंडरब्रिज में जलजमाव से आवागमन ठप
पोटका प्रखंड क्षेत्र में बीती रात हुई हल्की बारिश के बाद टाटानगर-हलुदपुकुर रेलखंड के बीच धोलाडीह टोला बालीडीह रेलवे फाटक नं-8 के अंडरब्रिज में भारी जलजमाव हो गया, जिससे अंडरब्रिज से अवागमन ठप हो गया है.
पोटका. पोटका प्रखंड क्षेत्र में बीती रात हुई हल्की बारिश के बाद टाटानगर-हलुदपुकुर रेलखंड के बीच धोलाडीह टोला बालीडीह रेलवे फाटक नं-8 के अंडरब्रिज में भारी जलजमाव हो गया, जिससे अंडरब्रिज से अवागमन ठप हो गया है. जलजमाव से बालीडीह से बिंगबुरु, डांगराडीह, फफडोघुटू, राजाबासा, हातनाबेड़ा, चांदपुर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वे सीधे रास्ते हाता-टाटा मुख्य पथ नहीं पहुंच पा रहे हैं, बल्कि अन्य रास्ते बाहर निकल पा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रेल विभाग के इंजीनियर की यह लापरवाही है, कार्य के समय पानी निकासी पर ध्यान नहीं दिया गया. इससे ग्रामीण परेशान हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है