Ghatshila News : पिपला में एनएच पर ट्रेलर पलटा, दबने से चालक की मौत
एमजीएम थाना क्षेत्र में हुी घटना खड़गपुर से ट्रेलर लेकर आ रहा था, घुमावदार मोड़ पर हुआ हादसा, मृतक बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था, परिजन के आने पर होगा पोस्टमार्टम
गालूडीह. एमजीएम थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर पिपला के पास गुरुवार की सुबह करीब 11:40 बजे एक ट्रेलर (ओडी 09 एबी/ 2390) अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रेलर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गयी. मृतक अजीत कुमार (27 वर्ष) मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रहने वाला था. वह जमशेदपुर में रहकर चार-पांच साल से गाड़ी चला रहा था. घटना के संबंध में दूसरे ट्रेलर का चालक धमेंद्र यादव ने बताया कि वे लोग खड़गपुर से जमशेदपुर आ रहे थे. पिपला के आगे घुमावदार सड़क पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक ट्रेलर के नीचे ही दब गया. कुछ लोगों के सहयोग से चालक को बाहर निकाला गया. उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है. मृतक के दो बच्चे हैं. परिजनों को सूचना दी गयी है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. ट्रेलर में तार का बंडल लदा था, कई बंडल तार खेतों और गड्ढा में जा गिरा.
घर में करंट लगने से युवक की मौत
डुमरिया थाना क्षेत्र के भालुकपातड़ा गांव में 35 वर्षीय कोन्दो मुखी की करंट लगने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर शाम की है. परिजनों के साथ आये ग्राम प्रधान राजू सरदार ने बताया कि कोन्दो मुखी घर में बिजली प्रवाहित तार के सम्पर्क में आ गया. पत्नी सुमित्रा मुखी आंगन में थी. कुछ गिरने की आवाज सुनकर घर के अन्दर गयी, तो कोन्दो बिजली तार के सम्पर्क में आ गया था. उसने छुड़ाने की प्रयास किया, तो उसे भी झटका लगा. उसने चिल्लाते हुये पड़ोस के लोगों को बुलाया. ग्रामीणों ने तार से मुक्त कराते हुए कोंदो को डुमरिया सीएचसी लाया. यहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर डुमरिया पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी ली. शुक्रवार को कोन्दो मुखी का पोस्टमार्टम किया जायेगा. कोन्दो मुखी अपने पत्नी व दो पुत्र के साथ रहता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है