डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की खड़िदा पंचायत स्थित जामबानी गांव के सरदार टोला में बीते चार माह से 16 केवी का ट्रांसफॉर्मर खराब है. ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. सोमवार को ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि काली पूजा के पहले ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ था. उस समय बिजली विभाग ने बोतला में रखा 16 केवी का पुराना ट्रांसफॉर्मर लगा दिया. वह भी दो दिन में खराब हो गया.
रात में पढ़ाई नहीं कर पा रहे बच्चे
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग को सूचित किए जाने के बावजूद करीब 4 माह बाद भी नया ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. इस टोला में लगभग 35 लाभुक हैं. ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण विद्यार्थी रात को पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. दूसरी ओर, राशन कार्ड पर केरोसिन नहीं मिलता है. ऐसे में ढिबरी जलाना भी मुश्किल हो गया है. लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं.मोबाइल चार्ज करने जाते हैं दूसरे गांव
मौके पर पुलिन सरदार, दीपक सरदार, रानी सरदार, लालबिहारी सरदार, सोनू सरदार, असु सरदार, शुक्रा सरदार, लालू सरदार, सुशील सरदार, सुष्मिता सरदार आदि ग्रामीण उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हमारी पीड़ा समझने वाला कोई नहीं है. प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण बिजली संचालित काम के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है. गांव के लोग परेशान हैं. परेशानी झेलते-झेलते ही समय बिता रहे हैं, क्योंकि सुनने वाला कोई नहीं है. बारिश के दिनों में रात में परेशानी दोगुनी हो जाती है. ग्रामीण दिन और रात में लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं. मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है