केंदाडीह माइंस : ठेका कंपनी बकाया राशि भुगतान करे, तभी मशीनरी ले जाने देंगे : मजदूर

केंदाडीह माइंस की ठेका कंपनी जेएमएस के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 11:36 PM

– मुसाबनी. – ठेका कंपनी ने बकाया राशि एक सप्ताह में भुगतान करने का आश्वासन दिया

मसुाबनी.

एचसीएल (हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड) की बंद पड़ी केंदाडीह माइंस की ठेका कंपनी जेएमएस के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें मजदूरों का प्रतिनिधित्व झारखंड खान मजदूर संघ केंदाडीह अध्यक्ष जितेन सोरेन और कोर कमेटी के प्रतिनिधियों ने की. वार्ता में एचसीएल के डीजीएम डीके श्रीवास्तव ,केंदाडीह माइंस मैनेजर एस संपत कुमार, एचआर अर्जुन लोहारा उपस्थित थे. वार्ता लगभग एक घंटा तक चली. यहां जितेन सोरेन ने मजदूरों के बकाया नोटिस पे का भुगतान की मांग की. उन्होंने कहा कि ठेका कंपनी जेएमएस मजदूरों को नोटिस पे की बकाया राशि बैंक खाते में भेजे. इसके बाद ठेका कंपनी को माइंस परिसर से मशीनरी ले जाने देंगे. वार्ता में जेएमएस प्रबंधन की ओर से सुमित कुमार ने कहा कि एक सप्ताह में मजदूरों को बकाया नोटिस पे की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. 25 मई, 2023 को एचसीएल की केंदाडीह माइंस का संचालन करने वाली ठेका कंपनी जेएमएस को टर्मिनेट कर दिया गया था. ठेका कंपनी ने टर्मिनेशन के बाद केंदाडीह माइंस में काम बंद कर दिया था. ठेका कंपनी से मजदूर तीन माह का नोटिस पे भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. ठेका कंपनी ने दीपावली के पूर्व मजदूरों के साथ बैठक कर माइंस से मशीनरी को ले जाने का प्रयास किया. मजदूरों को ठेका कंपनी ने 5000 रुपये नोटिस पे की अग्रिम राशि बैंक खाते में जमा करायी थी. शेष राशि मकर के पूर्व भुगतान करने की बात कही थी. ठेका कंपनी ने मकर के पूर्व राशि का भुगतान नहीं किया. ठेका कंपनी मजदूरों के साथ वार्ता कर केंदाडीह माइंस से माइनिंग मशीनरी ले जाना चाहती है. मंगलवार की वार्ता में पूर्व में मजदूरों को मिली एडवांस राशि की कटौती कर एक माह की नोटिस पे राशि मजदूरों को भुगतान करने की बात ठेका कंपनी ने कही. वार्ता में एचसीएल के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, झारखंड खान मजदूर यूनियन के शिवचरण सोरेन, मितेश हांसदा, दिलीप रजक,रसराज दास, विप्लव नारायण देव, केंदाडीह माइंस कोर कमेटी की ओर से पंचानन दास, हरे राम मुर्मू ,उत्तम नारायण देव , ग्राम प्रधान प्रफुल्ल सोरेन, तेरंगा के ग्राम प्रधान शिवराज सोरेन ,रामदास सोरेन के साथ केंदाडीह माइंस के ठेका मजदूर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version