परसुडीह क्षेत्र के तुपुडांग में चड़क मेला शुरू, रोजनी फोड़ा आज

परसुडीह क्षेत्र के तुपुडांग गांव में रविवार को चड़क पूजा मेला का आयोजन हो रहा है. इस दौरान श्रद्धालु दूर-दराज से आकर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आयेंगे. वहीं रोजनी फोड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 5:57 PM

जमशेदपुर. परसुडीह क्षेत्र के तुपुडांग गांव में दो दिवसीय चड़क मेला शनिवार को शुरू हो गया. मेले का आयोजन चड़क पूजा मेला कमेटी की ओर से किया जा रहा है. शनिवार को प्रथम दिन छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. छऊ कलाकारों ने नृत्य शैली में कई पौराणिक कहानियों बतायीं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. रविवार की रोजनी फोड़ा का आयोजन होगा. भगवान शिव के भक्त श्रद्धा व भक्तिभाव से अपनी पीठ में कीलों को चुभोयेंगे और 50 फीट गदाडांग पर चढ़कर नृत्य करेंगे. वहीं, कई श्रद्धालु पीठ पर कील को चुभोकर बैलगाड़ी को खीचेंगे और कुछ श्रद्धालु जीभ को लोहे की कीलों से चुभोकर गांव में नृत्य करेंगे. मेला समिति के सचिव भीमसेन भूमिज ने बताया कि रविवार को तुपुडांग शिव मंदिर में श्रद्धालुओं का जुटान होगा. हर वर्ष सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

Next Article

Exit mobile version