East Singhbhum News : खड़ियाकॉलोनी में टुसू मेला 20 को, प्रथम टुसू को मिलेंगे 31 हजार
पायरागुड़ी के ग्राम प्रधान बासंती प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई
गालूडीह. खड़िया कॉलोनी टुसू मेला मैदान में रविवार को पायरागुड़ी के ग्राम प्रधान बासंती प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें टुसू मेला समिति के सदस्यों के अलावे कई लोगों ने भाग लिया. इस दौरान 20 जनवरी को होने वाले टुसू मेला की तैयारियों पर मंथन किया गया. बैठक में मेला को भव्य रूप देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व टुसू प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. वहीं, टुसू प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31 हजार और भेड़ा, द्वितीय 25 हजार व तृतीय 15 हजार देने का निर्णय लिया गया.
विख्यात झुमुर शिल्पी संतोष महतो आमंत्रित
ग्राम प्रधान बासंती प्रसाद सिंह ने बताया कि टुसू मेला के दौरान सरायकेला के विख्यात झुमुर शिल्पी संतोष महतो आमंत्रित किये गये हैं. इसके साथ ही ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन होगा. मौके पर बिशू मुंडा, बासंती प्रसाद सिंह, लाल मोहन रजक, रतन महतो, लखींद्र महतो, रथिन भकत, जगन्नाथ कर्मकार, बरत भकत, लखीपद भकत, अभिषेक भकत, राम प्रसाद भकत, शंभु महतो, हरिहर महतो, गोराचांद महतो, बनमाली महतो, विमल गिरि, कमल गिरि, सत्यजीत भकत, गौतम साहू, निताई साहू आदि मौजूद थे.
विशाल बने गूंज महोत्सव युवा कमेटी के अध्यक्ष
चाकुलिया. चाकुलिया डाक बंगला परिसर में गूंज महोत्सव आयोजन को लेकर बैठक हुई. जिसमें एक युवा कमेटी गठित की गयी. विशाल बारीक को अध्यक्ष, राजकुमार मिश्रा व राजेश नमाता को उपाध्यक्ष, राजू कर्मकार को सचिव, राजेश सिंह व कृति सुंदर महतो को सहसचिव, विक्रम बारीक कोषाध्यक्ष व बबलू हेंब्रम को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से गौतम दास, पुलक महापात्र, मो गुलाब, गंगा नारायण दास, राहुल महतो, बैद्यनाथ माहली, नीतीश आनंद, अंशु मिश्रा, बापी पोलाई आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है