East Singhbhum news : प्रकृति के साथ आदिवासियों के जुड़ाव को दर्शाता है टुसू पर्व

घाटशिला के बाघुड़िया के काशिया में टुसू मेला, 18 प्रतिमा पहुंची, चतरों के प्रथम पुरस्कार

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:52 PM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित काशिया फुटबॉल मैदान में शनिवार को परंपरागत विराट टुसू मेला आयोजित हुआ. मेला में आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. मेले में झारखंडी लोक संस्कृति व आदिवासी नृत्य की झलक देखने को मिली. अतिथियों ने कहा कि टुसू मेले से झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. यह प्रकृति के साथ आदिवासियों के जुड़ाव को दर्शाता है. मेले में आस-पास क्षेत्र के कुल 18 टुसू प्रतिमाएं लेकर लोग शामिल हुए. निर्णायक मंडली ने चतरो की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार स्वरूप छह हजार नगद राशि प्रदान किया. वहीं दूसरा पुरस्कार हलुबनी की टुसू को 4 हजार, तृतीय पुरस्कार पायरागुड़ी की टुसू को 3 हजार रुपये दिये गये. शेष टुसू प्रतिमा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, पंसस सुशीला सबर, ठाकरा हांसदा, ठाकुर माहली, सुशील सोरेन, रायसेन टुडू, देव कुमार महतो, संजीत टुडू, अनिल हांसदा, मोहंती मुर्मू, उत्पल पात्र, शत्रुघ्न सोरेन, हरिपद सोरेन आदि उपस्थित थे. इस मेले में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आमंत्रित किए गये थे. पर वे जा नहीं पाये. उनके प्रतिनिधि के रूप में झामुमो जिला खेल प्रकोष्ठ के सचिव सुशील मार्डी,प्रखंड उपाध्यक्ष सुखलाल हांसदा, प्रकाश टुडू, सोनाराम सोरेन, अमर पूर्ति, रायसेन टुडू, ठाकुरा हांसदा, शत्रुघ्न सोरेन, शिवचरण महतो, संजीव टुडू आदि उपस्थित थे.

कुमड़ाशोल के टुसू मेला में मानिकपुर की टुसू अव्वल

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल फुटबॉल मैदान में शनिवार को शिव शक्ति युवा संघ का टुसू मेला आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि जिप सदस्य पार्वती मुंडा व विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार गिरि उपस्थित थे. मेला में विभिन्न जगहों से लोग टुसू प्रतिमा लेकर पहुंचे थे. निर्णायक मंडली ने प्रथम पुरस्कार मानिकपुर की टुसू को 5001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार रोहनीगोड़ा को 4001 रुपये और तृतीय पुरस्कार कुदरसाई की टुसू को 3001 रुपये दिये. चौथे स्थान पर दामूडीहू को 2001, पांचवें पांडुसाई 1001 रुपये दिये. मौके पर अध्यक्ष स्वपन कुमार साव, काडू मुर्मू, सचिव रंजीत सरदार, अंबु कर, कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार, सदलाल टुडू, अर्जुन पातर, रंजीत कुमार, रघुनाथ सोरेन, कलमेश सोरेन, गौतम कर, तपन गोप, लक्ष्मण पातर एवं शिव शक्ति युवा संघ के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version