गालूडीह. गालूडीह थाना क्षेत्र की महुलिया पंचायत स्थित घीकुली गांव में कोदर नाला से सटे क्षेत्र में मंगलवार को टुसू मेला आयोजित हुआ. यहां आस-पास के गांवों से कई ग्रामीण टुसू प्रतिमाएं लेकर शामिल हुए. टुसू मेला झारखंड की संस्कृति की छटा बिखरी. लोग मांदर और धमसे की थाप और टुसू गीतों पर झूमते और नृत्य करते रहे. महिलाएं पारंपरिक परिधान में, तो पुरुष मांदर और धमसे के साथ मेला में शामिल हुईं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घीकूल गांव के ग्राम प्रधान पुष्पल मांझी उपस्थित थे. मेले में लोगों ने टुसू प्रतिमाओं को आकर्षक ढंग से सजाया था. मुख्य अतिथि व कमेटी के सदस्यों ने टुसू प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें फालदोहा से आयी टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार के रूप में चार हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. द्वितीय पुरस्कार काड़ाडूबा की टुसू को तीन हजार और तृतीय पुरस्कार सिरान महतो की टुसू प्रतिमा को दो हजार नकद देकर सम्मानित किया. कमेटी ने बाकी टुसू प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया.
क्षेत्र के अंतिम टुसू मेला में उमड़ी भीड़
मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थीं. लोग मेले में मस्त करते नजर आये. इस साल क्षेत्र का यह अंतिम टुसू मेला था. इसके कारण काफी लोग पहुंचे थे. मौके पर अजय सिंह, प्रशांत सिंह, गुरुचरण सिंह, अर्जुन नायक, रघु सिंह, लाल सिंह, राय सिंह, सुरेश सिंह, दिलीप सिंह, बाबूलाल गोप, धीरेन सिंह, मोतीलाल सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है