East Singhbhum News : पदनामसाई के टुसू को मिला प्रथम पुरस्कार

पोटका के सरमंदा में विराट टुसू मेला का आयोजन, दिखी सांस्कृतिक झलक

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:58 PM

पोटका. मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड के सरमंदा – रायपुर गुडरा नदी तट पर ढेंकना में विराट टुसू मेला का आयोजन गुरुवार को किया गया. मेला में आसपास के हजारों लोग पहुंचे. मौके पर मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया गया. मेला में उत्कृष्ट टुसू एवं नृत्य दल को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार की पत्नी रानीता सरदार, विशिष्ट अतिथि प्रखंड उपप्रमुख उर्मिला सामद, मुखिया पानो सरदार, पंसस छवि दास शामिल हुए. मुख्य अतिथि रानीता सरदार ने कहा कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर विभिन्न गावों में आयोजित टुसू मेला हमारी परंपरा एवं संस्कृति से जुड़ा है. इन आयोजन से समाज में भाईचारा बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग हमारी परंपरा एवं संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. इसे बचाने की जरूरत है. मेला में पदनामसाई राजनगर की टुसू को प्रथम पुरस्कार, तुमुंग की टुसू को द्वितीय पुरस्कार, सालोयडीह की टुसू को तृतीय पुरस्कार, गेंगेरुली की टुसू को चतुर्थ पुरस्कार, कमलपुर नीचे पाड़ा के टुसू को पंचम पुरस्कार, मानपुर के टुसू को छठा पुरस्कार एवं कमलपुर उपरपाड़ा के टुसू को सप्तम पुरस्कार दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सतीश सरदार, सोमेन मंडल, कमल पेड़ा, प्रदीप साव, संजय दास, अशोक दास, दीपक दे, मंटू दास, संदीप साव, संजय दास, सुजीत मंडल, चितो दास, मुक्ति कैवर्त, पिंकू दे, सुदीप मंडल, बच्चू दे आदि का सराहनीय योगदान रहा .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version