East Singhbhum News : डिमना लेक के पास दो बाइकों में भिड़ंत, छात्र की मौत, दो घायल

बहन के घर बालीगुमा से लौट रहा था, रास्ते में हो गया हादसे का शिकार

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 11:41 PM
an image

पटमदा. बोड़ाम थाना के डिमना लेक के अलकतरा फैक्ट्री के पास मंगलवार शाम को दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें पटमदा के 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान पटमदा के लावा गांव निवासी दलगोविंद सिंह के पुत्र रमेश सिंह के रूप में की गयी है. रमेश अपने पड़ोसी भीम सिंह के साथ अपनी बहन के घर बालीगुमा गया था. बाइक से घर लौटने के क्रम में अलकतरा फैक्ट्री के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया. मृतक रमेश एसएस प्लस टू हाइस्कूल पटमदा का 10वीं का छात्र था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एमजीएम भेज दिया गया. यहां चिकित्सकों ने रमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया.

दोस्त के साथ बालीगुमा आया था

एमजीएम अस्पताल पहुंचे उसके बहनोई ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बालीगुमा आया था. यहां से घर लौटने के क्रम में दूसरे बाइक सवार से भिड़ंत हो गयी. इसमें रमेश की मौत हो गयी, जबकि भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरा बाइक सवार भी घायल हो गया. घायल भीम सिंह एमजीएम अस्पताल में भर्ती है. जबकि दूसरे बाइक सवार के बारे में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version