चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत स्थित वाजपेयी कॉलोनी में शनिवार को नशीली पदार्थ सुंघाकर सोने के चेन उड़ा लेने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस बारे में वाजपेयी कॉलोनी निवासी महिला वीणापाणि महतो ने बताया कि सुबह नौ बजे नगर पंचायत का कचरा उठाने वाली गाड़ी उनके दरवाजे पर पहुंची. कचरा देने के लिए जैसे ही वह बाहर निकली, दो अजनबी व्यक्ति वहां आ पहुंचे. कचरा वाहन जाने के बाद जब वह घर के भीतर घुसी, तब दोनों अजनबी भी उनके पीछे-पीछे घर के भीतर आ गये और कहा कि वे सोना, चांदी, पीतल, कांसा आदि के बर्तनों को साफ करने का पाउडर बेचते हैं. महिला से पीतल के कुछ बर्तन साफ करने के लिए मांगा गया. दरवाजे के समीप ही रखा पूजा की एक पीतल की थाली महिला ने उनकी ओर बढ़ा दी. जिसे तुरंत चमका दिया गया. इसके बाद उन अजनबी लोगों ने महिला से कहा कि आपके गले में जो सोने की चेन है, उसे दीजिए उसे भी साफ कर देंगे. परंतु महिला ने सोने की चेन देने से इनकार कर दिया. इसी बीच एक व्यक्ति महिला के समीप आया और हाथ में रखा पाउडर दिखाने के बाद महिला के गले से सोने की चेन उतार ली. वृद्ध महिला कुछ समझ ही नहीं पायी और दोनों अजनबी चेन लेकर भाग निकले. घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर ही महिला वीणापाणि महतो के पति अनंग महतो अपने एक मित्र से बात कर रहे थे. उन्होंने भी दो अजनबियों को घर से तेज गति से निकल कर जाते हुए देखा. जैसे ही उन्होंने घर में आकर पूछा. तब महिला को होश आया और महिला ने बताया कि उसके सोने की चेन को लेकर दोनों भाग गये हैं. इसके बाद काफी खोजबीन की गयी परंतु दोनों अजनबी नहीं मिले. महिला ने बताया कि उनकी बेटी को हाल ही में बैंक में नौकरी मिली. जिसके बाद बेटी ने 12 ग्राम के सोने की चेन खरीद कर उपहार स्वरूप दिया था. जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 1 लाख रुपए है. जानकारी मिली कि दोनों अजनबी पास के ही एक घर जीतेंद्र ठाकुर के घर पर भी गये थे और पाउडर बेचने की बात कही थी. दोनों अजनबी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है