24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saraikela News : दो बाइक की टक्कर में मतदान कर्मी समेत दो की मौत, तीन घायल

सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर टांगरानी के पास हुआ हादसा, तड़के 5.30 बजे की घटना, मतदान करा कर लौट रहे थे घर, गम्हरिया और सीनी के रहने वाले थे मृतक

सरायकेला. सरायकेला थाना क्षेत्र में सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर टांगरानी के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत में मतदान कर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे की है. मृतकों में गम्हरिया (सरायकेला) निवासी शिक्षक सुबोध प्रसाद (46 वर्ष) और सीनी (सरायकेला) के सिदमा निवासी शिवा पुरती (30 वर्ष) शामिल हैं. शिक्षक सुबोध प्रसाद चुनाव ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. घायलों में ओम प्रकाश (46), पूनम पूरती (35) व दुर्गा पुरती (10) शामिल हैं.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर सरायकेला पुलिस पहुंची और सभी को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने सुबोध प्रसाद व शिवा पुरती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पूनम, ओमप्रकाश व दुर्गा को प्राथमिक इलाज के बाद एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.

चाईबासा में इवीएम जमा कर गम्हरिया लौट रहे थे सुबोध

लोगों के अनुसार, सुबोध प्रसाद पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रावि परलौंग में शिक्षक थे. 13 नवंबर को पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय भरभरिया में चुनाव संपन्न कराया. वह चाईबासा स्थित रिसीविंग सेंटर में इवीएम जमा कराकर गुरुवार की सुबह बाइक से गम्हरिया घर लौट रहे थे. उनके साथ चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त प्रावि टुरी के शिक्षक ओमप्रकाश भी अपने घर आदित्यपुर आ रहे थे. शिक्षक ओमप्रकाश के पैर की हड्डी टूट गयी है.

भाभी और भतीजे को लेकर खीरीहातू जा रहे थे शिवा

वहीं, दूसरी ओर सीनी सिदमा गांव निवासी शिवा पुरती अपनी भाभी पूनम पूरती और उनके बेटे दुर्गा पुरती के साथ बाइक से अपने साढ़ू के घर खीरीहातू जा रहे थे. इसी दौरान, टांगरानी के समीप दोनों बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें पूनम और दुर्गा को गंभीर चोटें आयी हैं.

ऑटो के पलटने से सवार महिला का पैर टूटा

सरायकेला-खरसावां मार्ग पर शिमला गांव के समीप गुरुवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. उसमें सवार गीता हेंब्रम (25) का पैर टूट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की है. जानकारी के अनुसार बुरुडीह निवासी गीता हेंब्रम खरसावां की साप्ताहिक हाट में खरीदारी करने गयी थी. शाम को वह ऑटो से गांव लौट रही थी. इसी दौरान शिमला के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो में 7 से 8 लोग सवार थे. अन्य लोगों को चोट नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें